script

कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भारी उछाल, सोमवार को 44,438 नए संक्रमित

locationबैंगलोरPublished: May 03, 2021 08:14:10 pm

बेंगलूरु में 22,112 नए संक्रमित
कर्नाटक में 20901 हुए डिस्चार्ज
मैसूरु में 2685 नए संक्रमित
राज्य में 239 मरीजों की मौत

tumkur_road_05.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट (corona positivity rate) उछलकर 29.80 प्रतिशत हो गया। राज्य में 20,901 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे। राज्य में 44,438 नए संक्रमितों के साथ कोरोना के एक्टिव मामले 444734 हो गए। सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे 239 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार तक राज्य में कोविड से कुल 16250 मरीजों की मौत हुई है।
बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 22112 रही। जबकि 8847 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। यहां चौबीस घंटे में 115 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में किस जिले में कितने नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बागलकोट में 569, बेल्लारी जिले में 990, बेलगावी जिले में 559 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 815, बीदर में 396, चामराजनगर जिले में 724, चिकबल्लापुर जिले में 886, चिकमगलूर में 206, चित्रदुर्गा जिले में 151, दक्षिण कन्नड जिले में 793, दावणगेरे में 104, धारवाड़ जिले में 1021, गदग जिले में 191, हासन में 1673, हावेरी जिले में 330, कलबुर्गी जिले में 1083, कोडगू जिले में 628, कोलार जिले में 656, कोप्पल जिले में 617, मंड्या जिले में 167 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 2685 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 2685, रायचूर जिले में 529, रामनगर में 492, शिवमोग्गा में 584, तुमकूरु में 2361, उडुपी जिले में 529, उत्तर कन्नड़ जिले में 776, विजयपुर में 274, यादगिरी में 337 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो