कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़े
- बुधवार को 528 नए संक्रमित
- बेंगलूरु में 311 नए संक्रमित
- तीन संक्रमितों की मौत

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) में बुधवार को कोरोना (Covid-19) के नए मरीजों की संख्या 528 रही। स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 311 रही। राज्य में बुधवार को 413 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि तीन संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 6057
राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 6057 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या भी 4489 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में बुधवार को 235 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4489 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को बागलकोट में 0, बेल्लारी जिले में 4, बेलगावी जिले में 10 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 5, बीदर में 20, चामराजनगर जिले में 9, चिकबल्लापुर जिले में 10, चिकमगलूर में 1, चित्रदुर्गा जिले में 7, दक्षिण कन्नड जिले में 19, दावणगेरे में 3, धारवाड़ जिले में 16, गदग जिले में 1, हासन में 11, हावेरी जिले में 1, कलबुर्गी जिले में 20, कोडगू जिले में 8, कोलार जिले में 4, कोप्पल जिले में 0, मंड्या जिले में 4 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 13 नए संक्रमित
इसी तरह मैसूरु जिले में 13, रायचूर जिले में 6, रामनगर में 2, शिवमोग्गा में 2, तुमकूरु में 7, उडुपी जिले में 23, उत्तर कन्नड़ जिले में 2, विजयपुर में 6, यादगिरी में 3 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज