scriptकर्नाटक में एक लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले | Corona's active patients exceeded one lakh in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में एक लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले

locationबैंगलोरPublished: Apr 16, 2021 09:53:56 pm

बेंगलूरु में अभी तक कुल 5020 मरीजों की मौत
कोरोना ने तोड़ा कल का रिकॉर्ड
एक ही दिन में 14859 संक्रमित
बेंगलूरु में 9917 संक्रमित
राज्य में 78 मरीजों की मौत

covid_test.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (Coronavirus in Karnataka) में कोरोना की दूसरी लहर रौद्र रूप दिखा रही है। शुक्रवार को भी नए मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। शुक्रवार को कोरोना ने अपने गुरुवार के 14738 नए संक्रमितों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 14859 का नया रिकॉर्ड बना डाला। यह अभी तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है।
राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 78 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 57 की मौत बेंगलूरु में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को राज्य में 4031 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से पार होते हुए 107315 हो गई। शुक्रवार तक राज्य में कोविड से कुल 13,190 मरीजों की मौत हुई है।

बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या 9917 रही। जबकि 2071 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में शुक्रवार को 57 मरीजों सहित अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 5020 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां मिले कोरोना के सर्वाधिक नए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सर्वाधिक 488 नए संक्रमित कलबुर्गी में मिले हैं। तुमकूरु में 432, बेंगलूरु ग्रामीण में 358, बीदर में 326, दक्षिण कन्नड़ जिले में 256, मंड्या में 137, बेल्लारी जिले में २79, हासन जिले में 244, धारवाड़ जिले में 176, विजयपुरा में 207, बेलगावी में 120, चिकबल्लापुर में 180, कोप्पल में 158, उडुपी में 101, यादगिरी में 153 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 415 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 415 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो