script

कर्नाटक में कोरोना का खतरनाक रूप बरकरार

locationबैंगलोरPublished: Sep 13, 2020 07:58:59 pm

Karnataka Coronavirus Cases Updates
फिर दस हजार के करीब पहुंचे कोरोना के नए मामले
रविवार को 9894 नए मरीज
बेंगलूरु में 3479 नए मामले

corona_ka_khtra_badha.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में रविवार को कोरोना के नए मामले दस हजार के करीब पहुंचते दिखाई दिए जब राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,894 नए मामले सामने आए। वहीं रविवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 8,402 रही। बेंगलूरु में चौबीस घंटे में कोरोना के नए 3479 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 99,203 एक्टिव मामले हैं। रविवार को राज्य में 67,955 टेस्ट किए गए।
104 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को पिछले चौबीस घंटों में कुल 104 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इनमें से 45 की मौत बेंगलूरु में हुई है।

बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 41,093
बेंगलूरु शहरी जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या रविवार को 40,929 हो गई। जिले में रविवार को 3538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 2391 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 3479, बागलकोट में 165, बेल्लारी जिले में 661, बेलगावी जिले में 318 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 216, बीदर में 82, चामराजनगर जिले में 80, चिकबल्लापुर जिले में 85, चिकमगलूर में 171, चित्रदुर्गा में 232, दक्षिण कन्नड जिले में 404, दावणगेरे में 144, धारवाड़ जिले में 199, गदग जिले में 198, हासन में 426, हावेरी जिले में 191, कलबुर्गी
जिले में 214, कोडगू जिले में 33, कोलार जिले में 73, कोप्पल जिले में 259, मंड्या जिले में 246 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी तरह मैसूरु जिले में 665, रायचूर जिले में 190, रामनगर में 81 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 268 मरीज आईसीयू में

बेंगलूरु शहरी जिले में 268 मरीजों सहित राज्य में कुल 807 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 67, हासन में 106 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो