scriptकर्नाटक में कोरोना की रफ्तार तेज, 47  हजार से अधिक नए मामले | Corona speed up in Karnataka, more than 47 thousand new cases | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार तेज, 47  हजार से अधिक नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Jan 20, 2022 08:53:28 pm

बेंगलूरु में 30 हजार से अधिक नए संक्रमित
राज्य में 29 संक्रमितों की मौत

swab_test_20jan.jpg
बेंगलूरु. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भयावह रूप से तेज हो रही है। गुुरुवार को 47,754 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण जहां अर्ध शतक की ओर बढऩे पर आमादा नजर आया वहीं बेंगलूरु में ३०५४० नए मामलों के साथ कोरोना के नए मामलों में उछाल जारी है। राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। गुरुवार को बेंगलूरु के आठ मिलाकर राज्य में कुल 29 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। मैसूरु जिले में मृतकों की संख्या पांच रही।
बेंगलूरु के बाद हासन में 1840, मंड्या में 1512, मैसूरु में 1352, तुमकुरु में 1622 नए मामले सामने आए हैं। बल्लारी में 952, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 974, दक्षिण कन्नड़ जिले में 974, उत्तर कन्नड़ जिले में 611, उडुपी में 767, कलबुर्गी लिे में 658 नए लोग संक्रमित हुए हैं।
लगातार बढ़ रहे नए संक्रमितों के कारण राज्य में पॉजिटिविटी दर बढक़र 18.48 हो गई है।
कुल 2,58,290 लोगों की कोरोना जांच

लगातार बढ़ रहे नए संक्रमितों के कारण राज्य में संक्रमण दर बढक़र 18.48 फीसद हो गई है। राज्य में गुरुवार को कुल 2,58,290 लोगों की कोरोना जांच की गई। राज्य में कुल एक्टिव मामले गुरुवार को 2,93,231 हो गए। वहीं 22143 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे।
इसी बीच राजस्व मंत्री आर अशोक ने गुरुवार को कोरोना प्रतिबंधों में ढील के संकेत देते हुए कहा कि सरकार के लिए लोगों के जीवन के साथ ही जीविकोपार्जन भी महत्वपूर्ण है। सरकार विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर शुक्रवार को निर्णय लेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया प्रतिबंधों को लेकर सरकार के भीतर कोई भ्रम नहीं है। साथ ही मंत्री ने कहा कि निर्णय लेने से पहले सभी राजनीतिक दलों और कई संगठनों के नेताओं द्वारा व्यक्त विचारों को भी ध्यान में रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो