scriptकर्नाटक में आठ हजार की ओर बढ़े कोरोना के कदम | Corona steps towards eight thousand in Karnataka | Patrika News

कर्नाटक में आठ हजार की ओर बढ़े कोरोना के कदम

locationबैंगलोरPublished: Apr 09, 2021 10:44:38 pm

बेंगलूरु में 5576 नए संक्रमित
मृतकों की संख्या में भी उछाल

corona_update_with_logo.jpg

– उदयपुर में मिले 527 संक्रमित

बेंगलूरु. कर्नाटक में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों की संख्या शुक्रवार को बढक़र 7955 हो गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 46 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 3220 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 58,084 हो गई है। शुक्रवार तक राज्य में कोविड से कुल 12,813 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना के नए मामलों में सर्वाधिक बेंगलूरु शहरी जिले में पाए गए हैं। यहां शुक्रवार को नए मामलों की संख्या 5576 रही। जबकि 1968 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 4769 मरीजों की मौत हो चुकी है।
नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले के बाद सबसे ज्यादा 283 मामले मैसूरु जिले में सामने आए हैं। कलबुर्गी में 211, हासन में 153, बीदर में 186, तुमकूरू में 145, विजयपुरा में 127, मंड्या जिले में 104 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेल्लारी जिले में 87, वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 71, चिकबल्लापुर में 119, दक्षिण कन्नड़ जिले में 115, धारवाड़ जिले में 86, कोलार में 84 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में कुल 378 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो