
सभी जिला मुख्यालयों पर कोरोना वायरस संक्रमण परीक्षण केन्द्र: श्रीरामुलु
बेंगलूरु
राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री बी. श्रीमुलु ने कहा कि कोरोना संक्रमण के परीक्षण के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।
विधानसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के अजय सिंह,प्रियांक खरगे तथा करुणाकर रेड्डी द्वारा उठाए मसले के जवाब में मंत्री ने कहा कि शिवमोग्गा व हासन में एक एक प्रयोगशाला कार्यरत है जबकि मेंगलूरु व कलबुर्गी में प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारस से विश्व भर में करीब 1.90 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 70 हजार से अधिक लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि करीब 7500 लोग इस रोग की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं।
भारत में 139 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 3 लोगों की मौतें हुई हैं जबिक 13 लोग पूरी तरह से टीक हो चुके हैं। कर्नाटक में अब तक 11 लोग संक्रमित हुए हैं और कलबुर्गी में एक जने की मौत हुई है। श्रीरामुलु ने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का भय व्यापक तौर पर फैल गया है और सामान्य सर्दी-खांसी हो जाने पर भी अस्पताल में आकर जांच करने को कहते हैं। उन्होंने बताया कि कुल 2146 लोगों के रक्त के नमूने लेकर प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं जबकि943 लोगों के कफ के नमूने लेकर प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं जिनमें से 776 लोगों में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है और 177 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उन्होंने बताया कि विदेश से आए 1.74 लाख लोगों का हवाईअड्डों पर परीक्षण किया गया है। इस रोग की रोकथाम के लिए राज्य सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है। श्रीरामुलु ने कहा कि कलबुर्गी में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके संपर्क में आए 71 लोगो का परीक्षण किया गया है। उनके परिवार के 4 सदस्यों में से 3 लोगो संक्रमित नहीं है जबकि उनकी पुत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। विश्व में संक्रमण से पीडि़त अधिक खतरनाक 14 देशों से आने वाले सभी यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि देशीय विमानयात्रयों के सावस्थ्य की बी जांच करने की मांग की जा रही है और इस बारे में नागरिक उड्डयन निदेशालाय से अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए सरकार ने आपात कदम उठाए हैं। बल्लारी , हुब्बली, बीदर जिलों में आपात प्रयोगशालाओं की स्थापना करने की मांग की गई है। मंत्री ने कहा कि कोरोना सहित तमाम संक्रामक रोगों के उपचार के लिए चिकित्सक व चिकित्साकर्मी पूरी तरह से तैयार हैं। कलबुर्गी में स्थापित आयसोलेशन सेन्टर का उन्होंने खुद निरीक्षण किया है वहां की तैयारियों को देखकर वे खुद चकित रह गए। उन्होंने कहा कि मास्क को लेकर कोई समस्या नहीं है और थर्मल स्केनर का स्टाक कर लिया गया है। केन्द्र सरकार की सहायता से विदेश में पढ़ रहे राज्य के 111 विद्यार्थियों को स्वदेश बुला लिया गया है। शेष बचे विद्यार्थियों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस के डा. अजय सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण ोको अत्यंत खतरनाक बताते हुए कहा कि इस रोग का संक्रमण तेजी से पैल रहा है लिहाजा सरकार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कोरोना संक्रमण परीक्षण के लिए प्रयोशालाओंं की स्थापना करने के कदम उठाने चाहिए।
Published on:
18 Mar 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
