scriptकर्नाटक में कोरोना टीका उत्सव शुरू | corona utsav begins in Karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना टीका उत्सव शुरू

इस उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

बैंगलोरApr 12, 2021 / 11:51 am

Nikhil Kumar

कर्नाटक में कोरोना टीका उत्सव शुरू

कर्नाटक में कोरोना टीका उत्सव शुरू

बेंगलूरु. देशव्यापी कोरोना टीका उत्सव रविवार को कर्नाटक में भी शुरू हो गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में इसका शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि ज्योतिबा फुले जयंती से उत्सव की शुरुआत हुई है। उत्सव 14 अप्रेल यानी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती तक चलेगा। इस उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। डॉ. सुधाकर ने लोगों से बेझिझक टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि टीका स्वयं को महामारी से बचाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। इंस्टीट्यूट के डीन डॉ. मनोज कुमार एच. वी. इस अवसर पर मौजूद थे।

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन, आठ गिरफ्तार

मैसूरु. विजयनगर पुलिस ने बीती रात कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन कर पार्टी कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य सरकार ने मैसूरु समेत राज्य के 8 शहरों में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है।

विजयनगर थानांतर्गत स्थित किरण रेसिडेंसी में पार्टी मनाए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो