scriptकर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को 482 की मौत | Corona wreaks havoc in Karnataka, 482 died on Saturday | Patrika News

कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को 482 की मौत

locationबैंगलोरPublished: May 08, 2021 10:28:49 pm

राज्य में 47563 नए संक्रमित
34881 लोगों ने दी कोरोना को मात
बेंगलूरु में 21,534 नए संक्रमित
मैसूरु में 2294 नए संक्रमित

brigade_road.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना का कहर शनिवार को भी जारी रहा। राज्य में चौबीस घंटे में 482 लोगों की मौत हो गई। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 548841 हो गई। राज्य में चौबीस घंटे में 47563 नए संक्रमित हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 30.28 प्रतिशत हो गया। राज्य में 34881 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।
शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे 482 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार तक राज्य में कोविड से कुल 18286 मरीजों की मौत हुई है।
बेंगलूरु शहरी जिले में नए मामलों की संख्या शनिवार को 21534 रही। जबकि 18473 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। यहां चौबीस घंटे में 285 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में किस जिले में कितने संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को बागलकोट में 1563, बेल्लारी जिले में 940, बेलगावी जिले में 991 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 958, बीदर में 311, चामराजनगर जिले में 691, चिकबल्लापुर जिले में 711, चिकमगलूर में 356, चित्रदुर्गा जिले में 166, दक्षिण कन्नड जिले में 1513, दावणगेरे में 323, धारवाड़ जिले में 965, गदग जिले में 341, हासन में 996, हावेरी जिले में 169, कलबुर्गी जिले में 1661, कोडगू जिले में 765, कोलार जिले में 903, कोप्पल जिले में 600, मंड्या जिले में 1225 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूरु में 2294 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 2294, रायचूर जिले में 894, रामनगर में 407, शिवमोग्गा में 547, तुमकूरु में 2419, उडुपी जिले में 1043, उत्तर कन्नड़ जिले में 1034, विजयपुर में 525, यादगिरी में 718 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो