scriptकोरोना : कर्नाटक में पांच लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज | covid active cases in karnataka exceed 5 lakh | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में पांच लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज

locationबैंगलोरPublished: May 07, 2021 09:24:47 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 11,071 रैपिड एंटीजन और 1,53,370 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,64,441 नए सैंपल जांचे।

– 24 घंटे में 49 हजार से ज्यादा पॉजिटिव
– 18,943 डिस्चार्ज, 328 मौतें
– रिकवरी दर करीब 70 फीसदी

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते एक दिन में कोविड के 49,058 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में मिले संक्रमित लोगों का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। बुधवार को 50,112 लोग संक्रमित हुए थे। यानी दो दिन में 99,170 लोग पॉजिटिव निकले। एक्टिव मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गई है। राज्य में अब कोविड के 5,17,075 एक्टिव मरीज हैं।

अब तक संक्रमित 17,90,104 लोगों में से 12,55,797 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इनमें से 18,943 लोगों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोविड से 328 मरीजों के मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही मृतकों की तादाद 17,212 हो गई।

राज्य में गुरुवार को रिकवरी दर 70.15 फीसदी जबकि मृत्यु दर 0.96 फीसदी रही। पॉजिटिविटी दर 29.83 फीसदी और केस फेटालिटी दर 0.66 फीसदी दर्ज की गई।

करीब आधे नए संक्रमित बेंगलूरु से
49,058 नए मरीजों में से 23,706 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिला में मिले हैं। कुल 8,87,086 मरीजों में से 5,47,208 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,32,732 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 7,145 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 139 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। 4,149 मरीजों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 61.68 फीसदी और मृत्यु दर 0.80 फीसदी है।

जिलेवार नए मरीजों की संख्या
बागलकोट जिले में 655, बल्लारी में 922, बेलगावी में 843, बेंगलूरु ग्रामीण में 963, बीदर में 336, चामराजनगर में 707, चिकबल्लापुर में 609, चिकमगलूरु में 452, चित्रदुर्ग में 126, दक्षिण कन्नड़ में 1191, दावणगेरे में 672, धारवाड़ में 824, गदग में 191, हासन में 1403, हावेरी में 236, कलबुर्गी में 1652, कोडुगू में 697, कोलार में 756, कोप्पल में 357, मंड्या में 1301, मैसूरु में 2531, रायचूर में 819, रामनगर में 413, शिवमोग्गा में 635, तुमकूरु में 2418, उडुपी में 1526, उत्तर कन्नड़ में 734, विजयपुर में 662 और यादगीर जिले में 721 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.64 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 11,071 रैपिड एंटीजन और 1,53,370 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,64,441 नए सैंपल जांचे।

21,425 लोगों को ही वैक्सीन लगी
राज्य में बीते एक दिन में कोरोना टीकाकरण दर काफी कम रही। 21,425 लोगों को ही वैक्सीन लगी। गत 111 दिनों में 1,01,34,203 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो