कर्नाटक में आठ हजार से कम हुए एक्टीव मरीज
- 24 घंटे में 645 संक्रमित, 807 डिस्चार्ज, छह मौतें

बेंगलूरु. राज्य में मंगलवार को कोविड के 645 नए मामले सामने आए। कुल 9,33,077 संक्रमितों में से 9,13,012 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इनमें से 807 लोगों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।
इसके साथ ही राज्य में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर आठ हजार से नीचे पहुंच गई है। अब कोविड के 7,865 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 172 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 12,181 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से छह मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई। चार मृतक बेंगलूरु शहर से हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 8,532 रैपिड एंटीजन और 80,925 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 80,925 नए सैंपल जांचे।
97 फीसदी से ज्यादा हुए स्वस्थ
645 नए मरीजों में से 357 यानी 55.34 फीसदी मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। यहां अब तक संक्रमित 3,95509 मरीजों में से 3,85,957 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। बेंगलूरु में कोविड से कुल 4,370 मरीजों की मौत हुई है। 5,181 मरीज उपचाराधीन हैं। बेंगलूरु शहरी जिले में रिकवरी दर 97.58 फीसदी और मृत्यु दर 1.1 फीसदी है। वहीं राज्य में रिकवरी दर 97.84 फीसदी और मृत्यु दर 1.3 फीसदी है।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज