scriptकोरोना : बेंगलूरु में पांचवें दिन घटे मामले | covid cases see fall in Bengaluru on fifth day | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : बेंगलूरु में पांचवें दिन घटे मामले

कर्नाटक में एक दिन में 6892 नए मरीज, 7509 मरीज डिस्चार्ज

बैंगलोरSep 28, 2020 / 09:10 pm

Nikhil Kumar

corona_ko_harana_hai.jpg

coronavirus recovery rate in mp, jabalpur top against bhopal, indore gwalior

बेंगलूरु. लगातार चार दिनों तक कोविड के चार-चार हजार मामले सामने आने के बाद बेंगलूरु को सोमवार को राहत मिली। बेंगलूरु शहर में 2,722 नए मामले सामने आए। सोमवार को प्रदेश में भी नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई। प्रदेश में कुल 6,892 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की तादाद 5,82,458 पहुंच गई है। इनमें से 4,69,750 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। 7,509 मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। 1,04,048 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से 8,641 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 59 और मरीजों के मौत की पुष्टि की। 822 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं।

गत 24 घंटे में 25,217 रैपिड एंटीजन और 33,645 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 58,862 सैंपल जांचे गए। प्रदेश के 831 फीवर क्लिनिकों में 30,90,832 लोगों ने जांच कराई है।

बेंगलूरु शहर में अब तक कुल 2,23,569 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 1,76,541 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 44,182 मरीजों का उपचार जारी है। 2,845 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

बागलकोट जिले में 191,, बल्लारी जिले में 164, बेलगावी जिले में 184, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 110, बीदर जिले में 45, चामराजनगर जिले में 64, चिकबल्लापुर जिले में 106, चिकमगलूरु जिले में 219, चित्रदुर्ग जिले में 176, दावणगेरे जिले में 107, धारवाड़ जिले में 145, गदग जिले में 61, हासन जिले में 320, हावेरी जिले में 83, कलबुर्गी जिले में 273, कोडुगू जिले में 25, कोलार जिले में 90, कोप्पल जिले में 45, मंड्या जिले में 209, मैसूरु जिले में 240, रायचुर जिले में 52, रामनगर जिले में 75, शिवमोग्गा जिले में 181, तुमकूरु जिले में 187, उत्तर कन्नड़ जिले में 176, विजयपुर जिले में 117 और यादगीर जिले में 82 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Home / Bangalore / कोरोना : बेंगलूरु में पांचवें दिन घटे मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो