scriptकर्नाटक में 98 फीसदी से ज्यादा मरीजों ने जीती कोरोना से जिंदगी की जंग | covid recovery rate crosses 98 percent in karnataka | Patrika News

कर्नाटक में 98 फीसदी से ज्यादा मरीजों ने जीती कोरोना से जिंदगी की जंग

locationबैंगलोरPublished: Feb 23, 2021 08:08:30 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 383 नए केस, 378 डिस्चार्ज, चार मौतें

कर्नाटक में 98 फीसदी से ज्यादा मरीजों ने जीती कोरोना से जिंदगी की जंग

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के 383 नए मामले सामने आए जबकि 378 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 9,48,849 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 9,30,465 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में मंगलवार तक रिकवरी दर 98.06 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रही।

प्रदेश में अब 6,062 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से 12,303 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से चार मौतों की पुष्टि मंगलवार को की। चारों मृतक बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। 122 मरीजों का आइसीयू में उपचार जारी है। प्रदेश में केस फेटालिटी दर 1.04 फीसदी और पॉजिटिविटी दर 0.75 फीसदी है।

63 फीसदी नए मरीज बेंगलूरु से
383 नए मरीजों में से 240 मरीजों की पुष्टि अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में हुई है। यहां 4,380 मरीज उपचाराधीन हैं। कुल 4,04,183 मरीजों में से 3,95,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 4,458 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 5,649 रैपिड एंटीजन और 45,178 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 50,827 सैंपल जांचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो