बैंगलोर

बच्चों के कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने से राहत : सुधाकर

भारत बॉयोटेक का नाक से दिए जाने वाला टीका विकास के अपने अंतिम चरण में

बैंगलोरOct 13, 2021 / 09:41 am

Nikhil Kumar

– उत्पादन और आपूर्ति को लेकर केंद सरकार से करेंगे बात
– 18 वर्ष के 1.5 करोड़ बच्चों के लिए चाहिए तीन करोड़ खुराक

बेंगलूरु. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआइ) ने दो से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन (covid vaccine for children) लगाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर (Dr. K. Sudhakar) ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन और आपूर्ति को लेकर वे केंद सरकार से चर्चा करेंगे। बच्चों को टीके की दो खुराक लगेंगी। प्रदेश में इस आयु वर्ग के करीब 1.5 करोड़ बच्चे हैं। इसलिए प्रदेश के तीन करोड़ खुराक की जरूरत पड़ेगी।

नाक से दिए जाने वाला टीका अंतिम चरण में

मंत्री ने कहा कि भारतीय कंपनी जायडस (Zydus) दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन विकसित कर रही है। पिछले हफ्ते दिल्ली में वे भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के प्रबंध निदेश कृष्ण एला से भी मिले थे। यह जानकर खुशी हुई कि भारत बॉयोटेक का नाक से दिए जाने वाला टीका विकास के अपने अंतिम चरण में है और यह टीकाकरण अभियान को और तेज कर सकता है। यह टीका लगाने के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता नहीं है।

Home / Bangalore / बच्चों के कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने से राहत : सुधाकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.