बैंगलोर

हरियाणा मेले में उमड़ी भीड़

बच्चों के लिए हुए मनोरंजक कार्यक्रम

बैंगलोरOct 14, 2019 / 06:12 pm

Yogesh Sharma

हरियाणा मेले में उमड़ी भीड़

बेंगलूरु. मारवाड़ी युवा मंच बेंगलूरु जागृति शाखा की ओर सेे रविवार को स्थानीय सरजापुर हरलूर रोड स्थित हरियाणा भवन में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले में 35 से अधिक स्टॉल लगाए गए। इसमें कपड़े, ज्वैलरी, खिलौने, घर की सजावट, चाट-पकौड़ी और स्वीट्स की दुकाने भी शामिल थीं। दर्पण फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए मेले में मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रवाल महिला समाज की अध्यक्षा सोनू अग्रवाल, पूर्वाध्यक्षा राज अग्रवाल, वनवन्धु परिषद की वर्किंग प्रेसिडेंट बबिता अग्रवाल, जागृति की अध्यक्षा ऋचा छापोलिया और पूर्वाध्यक्ष रीना मित्तल ने किया। कर्नाटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विमल सरावगी,मारवाड़ी युवा मंच कर्नाटक राज्य के सुशील बंसल और पारीक समाज के अध्यक्ष सुरेश पारीक भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत सचिव प्रीति गोयल व कोषाध्यक्ष पूजा पांडिया ने किया। मेले का संयोजन सुनीता गुप्ता और नीरू तायल ने किया। अंत में जागृति की उपसचिव ज्योति चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Home / Bangalore / हरियाणा मेले में उमड़ी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.