कर्नाटक में अश्लील सीडी के मामले में 5 करोड़ रुपए में हुआ सौदा: कुमारस्वामी
- कहा, ब्लैकमेल करनेवालों को पहले गिरफ्तार करो

बेंगलूरु. कर्नाटक की राजनीति में चर्चा का विषय बने सेक्स स्कैंडल (Sex for job scandal) मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व जनता दल-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने चौंकानेवाला बयान दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में 5 करोड़ रुपए में सौदा हुआ है। जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।
उन्होंने ब्लैकमेल करने वालों को पहले गिरफ्तार करने की मांग की। कुमारस्वामी ने कहा कि अश्लील सीडी रखने वाले व्यक्तियों और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करने वालों को पहले गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर आरोप
मालूम हो कि कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर एक महिला को काम दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया है। जारकीहोली ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सत्य से परे हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। मालूम हो कि मंगलवार को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक कथित सीडी जारी की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज