scriptविधान परिषद शिक्षक तथा स्नातक मतदाताओं घटे | Decreasing voters in graduate and teachers constituancy | Patrika News

विधान परिषद शिक्षक तथा स्नातक मतदाताओं घटे

locationबैंगलोरPublished: Jan 22, 2020 08:42:03 pm

Submitted by:

Sanjay Kulkarni

इसी साल जून में विधान परिषद के लिए 2 स्नातक तथा 2 शिक्षक क्षेत्रों से चुनाव होने वाले हैं। इन क्षेत्रों की मतदाता सूची में स्नातक तथा शिक्षक मतदाता कम हुए हैं। ऐसा क्यों हुआ, यह जांचने का काम एक उच्च स्तरीय समिति को सौंपा जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के अनुसार 16 जनवरी को मतदाताओं की सूची जारी की गई है। राज्य के पश्चिम स्नातक क्षेत्र में 26 हजार 303 मतदाता कम हुए हैं।

विधान परिषद शिक्षक तथा स्नातक मतदाताओं घटे

विधान परिषद शिक्षक तथा स्नातक मतदाताओं घटे

बेंगलूरु. इसी साल जून में विधान परिषद के लिए 2 स्नातक तथा 2 शिक्षक क्षेत्रों से चुनाव होने वाले हैं। इन क्षेत्रों की मतदाता सूची में स्नातक तथा शिक्षक मतदाता कम हुए हैं। ऐसा क्यों हुआ, यह जांचने का काम एक उच्च स्तरीय समिति को सौंपा जाएगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार के अनुसार 16 जनवरी को मतदाताओं की सूची जारी की गई है। राज्य के पश्चिम स्नातक क्षेत्र में वर्ष 2014 की तुलना में 26 हजार 303 मतदाता कम हुए हैं। वर्ष 2014 में इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 94 हजार 352 थी जो अभी 68 हजार 49 हो गई।
चुनाव आयोग ने उच्चस्तरीय अध्ययन समिति का गठन करने का फैसला किया है। इसके अलावा बेंगलूरु शिक्षक क्षेत्र तथा पूर्वोत्तर स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या भी कम हुई है। बेंगलूरु शिक्षक क्षेत्र में 2014 में 36 हजार 916 से घटकर 17 हजार 610 मतदाता रह गए हैं। पूर्वोत्तर शिक्षक क्षेत्र में वर्ष 2014 में शिक्षक मतदाताओं की संख्या 31 हजार 809 थी, अब यहां 24 हजार 941 मतदाता हैं। यहां में 6 हजार 868 मतदाता कम हुए हैं।
2014 में दक्षिण पूर्व स्नातक क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 98 हजार 337 थी, अब 1 लाख 2 हजार 287 है। यहां 3 हजार 950 मतदाता बढ़े हैं। इन क्षेत्रों के मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 31 मई तक समयसीमा का विस्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो