scriptपर्दे पर फिर दिखेगी दीपिका और रणबीर की कैमिस्ट्री |Deepika and Ranbir's chemistry will be seen again on screen | Patrika News
बैंगलोर

पर्दे पर फिर दिखेगी दीपिका और रणबीर की कैमिस्ट्री

3 Photos
Updated: May 19, 2023 01:30:47 am
2/3

वर्ष 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानीÓ में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन ने अपने शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। लंबे समय से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। १० साल बाद रणबीर ने हिट फिल्म के अपकमिंग सीक्वल की ओर इशारा किया है। एक इंडरव्यू में रणबीर ने कहा कि मेकर्स जल्द ही इसके लिए 'अच्छा सीक्वलÓ लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि सीक्वल के लिए अयान के पास एक 'शानदार स्टोरीÓ थी, लेकिन वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में व्यस्त होने की वजह से वह इस बारे में नहीं सोच पाए। रणबीर की 'तू झूठा मैं मक्कारÓ मूवी इस साल उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं।

अगली गैलरी
Photo: बेंगलूरु में जमकर बरसे बदरा, देखें तस्वीरे
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.