scriptसंगमेश को मंत्री बनानेे की मांग को लेकर प्रदर्शन | Demand for Sangamesh to be made minister | Patrika News

संगमेश को मंत्री बनानेे की मांग को लेकर प्रदर्शन

locationबैंगलोरPublished: Oct 04, 2018 09:32:52 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

भद्रावती से विधायक हैं संगमेश

demand

संगमेश को मंत्री बनानेे की मांग को लेकर प्रदर्शन

समर्थकों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के घर के सामने किया प्रदर्शन
बेंगलूरु. शिवमोग्गा जिले के भद्रावती से विधायक बी.के. संगमेश के समर्थकों ने मंत्री पद की मांग को लेकर बुधवार को बेंगलूरु में कांग्रेस विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के घर के सामने प्रदर्शन किया। संगमेश के समर्थकों का कहना था कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डियूरप्पा के गढ़ शिवमोग्गा जिले से वे पार्टी के अकेले विधायक हैं लिहाजा उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे प्रदर्शन बढ़ सकते हैं क्योंकि सभी नेता समर्थकों की भीड़ के सहारे दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
मंत्री के दौड़ में ये विधायक
कांग्रेस कोटे से जिन विधायकों के नाम संभावित मंत्रियों के तौर पर चर्चा में हैं उनमें संडूर के तुकाराम, कुंदगोल के सी एस शिवल्ली, बबलेश्वर के एम बी पाटिल, बीटीएम ले-आउट के आर. रामलिंगा रेड्डी, भ्रदावती बी के संगमेश अथवा हिरेकेरुर के बी.सी. पाटिल, विधान पार्षद नजीर अहमद अथवा बीदर के रहीम खान, बेलगावी ग्रामीण की लक्ष्मी हेब्बालकर अथवा केजीएफ की रुपा शशिधर के नाम चर्चा में हैं। हालांकि, जारकीहोली बंधु हेब्बालकर का विरोध कर रहे हैं जबकि तुकाराम की जगह बी. नागेंद्र को मंत्री बनाए जाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। बेंगलूरु कोटे से पूर्व मंत्री आर. रोशन बेग भी मंत्री पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी नेताओं का मानना है बेग के बजाय रेड्डी ज्यादा बेहतर रहेगा। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के महापौर चुनाव में भी रेड्डी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और अगले लोकसभा चुनाव में वे बेंगलूरु दक्षिण क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि बेग अल्पसंख्यक कोटे से दावा कर रहे हैं लेकिन जद-एस कोटे से बेंगलूरु से इसी समुदाय के जमीर अहमद पहले से मंत्री हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो