scriptDemand to include Jain community in minority 3B category | जैन समाज को अल्पसंख्यक 3 बी वर्ग में शामिल करने की मांग | Patrika News

जैन समाज को अल्पसंख्यक 3 बी वर्ग में शामिल करने की मांग

locationबैंगलोरPublished: Oct 15, 2023 02:13:31 pm

  • जीतो नॉर्थ प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

jito_northh.jpg
बेंगलूरु. जीतो, बेंगलूरु नॉर्थ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जीतो नॉर्थ के समिति सदस्य व अल्पसंख्यक प्रभारी महेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के निदेशक रिंचेंन लहेमो से भेंट कर अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त जैन समाज को 3 बी वर्ग में सम्मिलित करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। कर्नाटक दौरे पर आई रिंचेंन को कर्नाटक के अल्पसंख्यक समुदाय को प्रदत्त योजनाओं के लाभों की जानकारी देने के लिए अल्पसंख्यक भवन में आयोजित बैठक में यह ज्ञापन सौंपा गया। महेंद्र सोलंकी ने राष्ट्रीय निदेशक को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बसे दिगंबर जैन समाज को अल्पसंख्यक की 3 बी कैटेगरी प्राप्त है जबकि श्वेताम्बर जैन इससे वंचित हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.