
बेंगलूरु. राजस्थानी प्रवासियों ने बुधवार को हुब्बल्ली में दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव से भेंट कर राजस्थान जाने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ मैसूरु-अजमेर एक्सप्रेस का जवाईबांध स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की है। इस अवसर पर महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में बेंगलूरु मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य अश्विन सेमलानी ने बताया कि मैसूरु से फालना तक जाने में जितना किराया लगता है उससे कहीं ज्यादा किराया फालना से जवाई बांध तक पहुंचने में लगता है। रेलवे बोर्ड इस ट्रेन का ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के जवाई बांध स्टेशन पर करता है तो बेंगलूरु व मैसूरु में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस पर महाप्रबंधक ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को यह प्रस्ताव भिजवाने व मैसूरु-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव जवाई बांध स्टेशन पर कराने तथा राजस्थान के लिए दैनिक ट्रेन चलवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।
सेमलानी ने ज्ञापन में बताया कि मैसूरु व बेंगलूरु से राजस्थान के लिए एक भी नियमित ट्रेन नहीं होने के कारण प्रवासी बंधुओं को वेटिंग टिकट में ही यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता था। रेलवे ने अब वेटिंग टिकट में यात्रा करने पर भी पाबंदी लगा दी है। इसके बाद प्रवासी बंधुओं के लिए खासी परेशानी हो गई है। चार माह पहले जिस दिन ट्रेन खुलती है उसी दिन सभी ट्रेनों में आरक्षण फुल हो जाता है और पहले दिन से ही वेटिंग टिकट शुरू हो जाते हैं। ऐसे में त्योहार व वैवाहिक सीजन में अपने घर जाने का प्रवासियों का सपना धूमिल होता नजर आ रहा है। रेलवे त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन तो चलाता है लेकिन राजस्थान को हर बार भूल जाता है। जबकि बेंगलूरु में सबसे अधिक प्रवासी राजस्थान के ही हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों के लिए मैसूरु व बेंगलूरु से नौ जोड़ा ट्रेन चला रखी है। ताज्जुब की बात ये है कि इनमें से एक भी ट्रेन दैनिक नहीं है। बेंगलूरु-मैसूरु व यशवंतपुर से राजस्थान की ओर जाने वाली नौ ट्रेनों में से पांच साप्ताहिक व चार द्विसाप्ताहिक ट्रेन हैं। हाल ये है कि कर्नाटक की राजधानी से राजस्थान की राजधानी को जोडऩे के लिए मात्र दो ट्रेन हैं। इनमें एक यशवंतपुर जयपुर साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस व एक द्विसाप्ताहिक ट्रेन मैसूरु जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य महेन्द्र सिंघी, गौतम गुलेच्छा, भूपेन्द्र सिंघवी, संजय मूथा तथा जय क्रांति युवा सेना के अध्यक्ष विनोद चौहान भी उपस्थित थे।
Published on:
16 Oct 2024 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
