script

जद-एस नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

locationबैंगलोरPublished: Nov 14, 2018 08:01:00 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

कार्यकर्ताओं ने रामनगर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

mureder

जद-एस नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

रामनगर. प्रदेश जनता दल (एस) के अनुुसूचित जाति-जनजाति के प्रकोष्ठ के महासचिव आर.टी.राजगोपाल की नृशंस हत्या के आरोपियों गिरफ्तारी की मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामनगर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कनकपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल गठित किया है। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक आपसी रंजिश के कारण यह हत्या हुई है।
इस अवसर पर राजगोपाल सोमवार रात कनकपुर में सड़क किनारे ठेले पर चाय पी रहे थे तभी चार नकाबपोश हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी और भाग गए। बुरी तरह घायल राजगोपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

भड़काऊ बयान देने पर गिरफ्तार
बेंगलूरु. पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने पर एक युवक संतोष तमय्या को गिरफ्तार किया। बाद में स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दी। संतोष एक संवाद एजेंसी से जुड़ा पत्रकार है।

ट्रेंडिंग वीडियो