script

संवदी ने दिए बस शैल्टरों में मूलभूत सुविधा के आदेश

locationबैंगलोरPublished: Oct 02, 2019 08:28:32 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

बस शेल्टर का निरीक्षण

संवदी ने दिए बस शैल्टरों में मूलभूत सुविधा के आदेश

संवदी ने दिए बस शैल्टरों में मूलभूत सुविधा के आदेश

बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री लक्ष्मण संवदी बुधवार को बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(बीएमटीसी) के टिन फैक्ट्री से सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन मार्ग पर बसों की जांच कर व्यवस्था का निरीक्षण किया। वे सुबह ८ बजे बीएमटीसी की वॉल्वो बस में टिन फैक्ट्री से सवार हुए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विभिन्न खामियां पाए जाने पर बस शैल्टरों को लेकर तीन सरकारी विभागों को आपसी तालमेल से मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
उन्होंने पालिका को आवश्यक बस शेल्टरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, बीएमटीसी को बस मार्ग के लिए एक कार्ययोजना बनाने और विभिन्न प्रकार की बसों को परिचालित करने तथा बेंगलूरु यातायात पुलिस को मोटर वाहन अधिनियम के उपनियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
संवदी विभिन्न बस बे पर रुके और यात्रियों से चर्चा करते हुए सेन्ट्रल सिल्क बोर्ड पहुंचे। इस अवसर पर बीएमटीसी के उच्चाधिकारी भी उनके साथ थे।

ट्रेंडिंग वीडियो