सफलता के लिए संकलप मायने रखता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
प्रभु नेमिनाथ जन्मकल्याणक पर अनेक आयोजन
बैंगलोर
Published: August 03, 2022 07:54:55 am
बेंगलूरु. चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट महालक्ष्मी लेआउट के तत्वावधान में आयोजित चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि आपकी "सफलता" के लिए आपका "संकल्प" ही मायने रखता है। इसके अलावा कोई और चीज नहीं। सत्य अकाट्य है। द्वेष इस पर हमला कर सकता है, अज्ञानता इसका उपहास उड़ा सकती है, लेकिन अंत में सत्य ही रहता है। यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती। इसमें कोई अचरज नहीं कि सच कल्पना से अनोखा है, लेकिन कल्पना का कोई अर्थ होना चाहिए। कोई त्रुटी तर्र्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा।
साध्वी शीतलगुणाश्री ने कहा कि घड़ी की सुई अपने नियम से चलती है इसीलिए सब उसका विश्वास करते हैं,हम भी अपने नियम से चलें,लोग हमारा भी विश्वास करेंगे। नरेश बंबोरी ने बताया कि साध्वी की निश्रा में प्रभु नेमिनाथ प्रभु जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजा महेन्द्र कुमार बंबोरी, रानी-अनिता बंबोरी, इन्द्र नरेश बंबोरी, इन्द्राणी - शीलादेवी बंबोरी, नेमिकुमार सुनील बंबोरी, राजुल रीना बंबोरी, प्रियंवदा- कोमल वेदमूथा, मामा-मामी वसंतराज,पारस भंसाली, इंद्राबाई, अनिता भंसाली परिवार बने। बहन- अरुणा भरत कानूंगा, नगरसेठ पारस बंबोरी, छड़ीदार नमन महेन्द्र कुमार बंबोरी व सास-ससुर की भूमिका गौतमचंद लूणिया और कल्पना लूणिया ने अदा की।

सफलता के लिए संकलप मायने रखता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
