scriptदेवगौड़ा, ईरण्णा,अशोक ने भरे पर्चे | devegowda,Eranna and ashok filed nominations | Patrika News

देवगौड़ा, ईरण्णा,अशोक ने भरे पर्चे

locationबैंगलोरPublished: Jun 10, 2020 08:47:05 pm

Submitted by:

Surendra Rajpurohit

-राज्यसभा चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी भरा पर्चामंगलवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। राज्यसभा की चार सीटों के लिए केवल चार उम्मीदवारों के ही नामांकन पत्र भरने के कारण कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे, जद-एस के एचडी देवेगौड़ा, भाजपा के ईरण्णा कडाड़ी तथा अशोक गस्ती का निविर्रोध चुना जाना लगभग तय हो गया है।

देवगौड़ा, ईरण्णा,अशोक ने भरे पर्चे

देवगौड़ा, ईरण्णा,अशोक ने भरे पर्चे

बेंगलूरु. पूर्व प्रधानमंत्री व जद-एस के प्रत्याशी एचडी देवगौड़ा, भाजपा के ईरण्णा कडाड़ी तथा अशोक गस्ती ने मंगलवार को राज्यसभा की चार सीटों के द्विववार्षिक चुनाव के लिए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। एक निर्दलीय प्रत्याशी के भी नामांकन पत्र दाखिल करने की खबर है।पार्टी नेताओं की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी व विधानसभा की सचिव एमके विशालाक्षी के कार्यालय में जाकर अपने-अपने नामांकन पत्र भरे। मंगलवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। राज्यसभा की चार सीटों के लिए केवल चार उम्मीदवारों के ही नामांकन पत्र भरने के कारण कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे, जद-एस के एचडी देवेगौड़ा, भाजपा के ईरण्णा कडाड़ी तथा अशोक गस्ती का निविर्रोध चुना जाना लगभग तय हो गया है। जनता दल-एस के उम्मीदवार एचडी देवगौड़ा ने दिन में करीब एक बजे नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनके पुत्र एचडी रेवण्णा, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचके कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री बंडप्पा कासमपुर, वेंकटराव नाडग़ौड़ा सहित पार्टी के कई विधायक व नेता मौजूद थे।भाजपा के ईरण्णा कडाड़ी, अशोक गस्ती सुबह ही मल्लेश्वरम स्थित पार्टी करे प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद दोनों ही उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने के लिए विधानसौधा पहुंचे। वहां से दोनों ने चुनाव अधिकारी के पास जाकर पर्चे दाखिल किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री बी.एस. येडियूरप्पा, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के अलावा उपमु यमंत्री गोविन्द कारजोल, अश्वथनारायण, मंत्री जेसी मधुस्वामी, वी.सोमण्णा, आर. अशोक, के. गोपालय्या, विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक सुनील कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे। कांग्रेस उम्मीदवार एम. मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को ही अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। चार उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार संगमेश चिक्कनरगुंद ने भी राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरा है। बताया जाता है कि उनके प्रस्तावक के तौर पर किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं होने से उनका नामांकन पत्र खारिज होने के आसार हैं। चुनाव मैदान में चार से अधिक उम्मीदवार होने पर ही १९ जून को मतदान होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो