scriptPHOTOs : चामुंडेश्वरी वरदंती उत्सव में उमड़े श्रद्धालु | Patrika News
बैंगलोर

PHOTOs : चामुंडेश्वरी वरदंती उत्सव में उमड़े श्रद्धालु

8 Photos
2 years ago
1/8

कर्नाटक के मैसूरु में चामुंडी पहाड़ी पर स्थित चामुंडेश्वरी देवी की विशेष शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई।

2/8

हजारों की संख्या में भक्तों ने चामुंडेश्वरी वरदंती शोभायात्रा में शिरकत की।

3/8

इस शोभायात्रा की खासियत होती है कि इसमें रथ खींचने की परंपरा निभाने के लिए मैसूरु के पूर्व शाही परिवार के सदस्य खास तौर पर मौजूद होते हैं।

4/8

इस मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी बुधवार को पत्नी चेन्नम्मा के साथ मैसूरु पहुंचे। उन्होंने चामुंडेश्वरी मंदिर में शीश नवाया।

5/8

बुधवार को रथ खींचने की रस्म पूर्व शाही परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार ने पत्नी त्रिशिका कुमारी और प्रमोदा देवी के साथ निभाई।

6/8

इस दौरान विधायक रामदास ने भी वरदंती उत्सव में हिस्सा लिया।

7/8

वरदंती महोत्सव के दरमियान बहुत से लोग विशेष अनुष्ठान का आयोजन करते हैं।

8/8

कृष्णराज सागर बांध—केआरएस में कावेरी नदी को पारंपरिक बागिना अर्पित की।

loksabha entry point
newsletter

Ram Naresh Gautam

हीरा नगरी पन्ना में पैदाइश, संगम नगरी प्रयागराज से पढ़ाई, बाबा नानक की कर्मनगरी सुल्तानपुर लोधी के जिला कपूरथला से मौजूदा कर्मक्षेत्र में कदम रखा जिसके कारण राम की वनवासकाल की प्रवासस्थली चित्रकूट के समीपी सतना सेे होते हुए हिमालय की गोद जम्मू के बाद आईटी सिटी बेंगलूरु में पड़ाव और वर्तमान में कुछ वर्षों से गुलाबी नगरी जयपुुर में ठहराव है...
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.