scriptडायलिसिस मशीन का उद्घाटन | Dialysis machine opening | Patrika News

डायलिसिस मशीन का उद्घाटन

locationबैंगलोरPublished: Oct 13, 2019 07:15:14 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

मैसूरु राजघराने के यदुवीर कृष्णदत्ता ने लिया भाग

डायलिसिस मशीन का उद्घाटन

डायलिसिस मशीन का उद्घाटन

मैसूरु. सिद्धलिंगपुरा में जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रांगण में नवनिर्मित भगवान महावीर जैन डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन आचार्य नयचन्द्र सागर सूरिश्वर, मुनि अजीतचन्द्र सागर, मुनि चन्द्रप्रभचन्द्र सागर, साध्वी दिव्य यशाश्री व दिव्य दशाश्री के सान्निध्य में मैसूरु राजघराने के यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। भगवान महावीर जैन रिलिफ फाउंडेशन ट्रस्ट हैदराबाद के गौतमचंद जैन, इन्द्रचंद जैन, अशोक कुमार जैन, राजेन्द्र दुग्गड़, रिषभ पारख, विनोद जैन, शान्तिलाल शाह द्वारा डायलिसिस मशीन के बारे में राजा यदुवीर को जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक एस.ए.रामदास व जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल जैन एवं सभी ट्रस्टी मौजूद रहे। प्रवीण जैन ने महावीर नेत्र चिकित्सालय के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मुनि अजितचंद्र सागर ने सभा को सम्बोधित किया। मैसूरु राजघराने के यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार ने कहा की कर्नाटक के इतिहास में जैन समुदाय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुझे इस बात की ख़ुशी है की मैसूरु महाराजाओं का जुड़ाव सदियों से राजस्थानी जैनाचार्यों से रहा है। अत: आप लोगों ने मिलकर गरीब लोगों के लिए डायलिसिस मशीनें लगाकर पुण्य का कार्य किया है। कार्यक्रम में राजा यदुवीर का ट्रस्टियों ने पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल जैन,सचिव प्रवीण जैन,अखिल भारतीय जैन कमेटी के अध्यक्ष ललित गांधी जैन, डॉ. एस.सेलवकुमार, सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दांतेवाडिय़ा, मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया, महावीर नेत्र चिकित्सालय के डॉ. भरत कुमार जैन, डायलिसिस मशीनों के लाभार्थियों का बहुमान किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो