निजी अस्पतालों में टीके की कीमत का दायरा कम होने से मुश्किल : शॉ
- उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कीमत तय होने से कंपनियां ठगी महससू कर रही हैं।

बेंगलूरु. जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन (Biocon) की अध्यक्ष डॉ. किरण मजूमदार शॉ (Dr. Kiran Mazumdar Shaw) ने निजी अस्पतालों के लिए कोरोना टीके की कीमत (corona vaccine price) अधिकतम 250 रुपए तय किए जाने पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कीमत तय होने से कंपनियां ठगी महससू कर रही हैं। 250 रुपए बाजार में टिके रहने के लिहाज से बहुत कम है। हम टीका उद्योग को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें दबा रहे हैं। डॉ. शॉ ने कहा कि ऐसा करना टीका कंपनियों को ठगा जाना है। उन्होंने पूछा कि अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने प्रति खुराक तीन डॉलर के लिए सहमति व्यक्त की है, तो उन्हें दो डॉलर तक क्यों नीचे लाया जा रहा।
वह भी ऐसे समय में जब सोमवार से टीकाकरण के तीसरे चरण का अभियान प्रारंभ हो रहा है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। इनके साथ ही 45 से अधिक उम्र वर्ग के वैसे लोग जो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज