बैंगलोर

डिप्लोमा पाठ्यक्रम अप्रासंगिक : अश्वथनारायण

मौजूदा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कारण विद्यार्थियों को रोजगार नहीं

बैंगलोरDec 06, 2020 / 06:14 am

Sanjay Kulkarni

डिप्लोमा पाठ्यक्रम अप्रासंगिक : अश्वथनारायण

बेंगलूरु. उद्यम क्षेत्र के लिए आवश्यक कुशल मानव संसाधनों की मांग पूरी करने के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में बदलाव किया जाएगा। ये अब अप्रासंगिक को चुका है। उपमुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने यह बात कही।
यहां विधान परिषद के शिक्षक तथा स्नातक क्षेत्र के सदस्यों के साथ बैठक के पश्चात उन्होंने कहा कि मौजूदा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कारण विद्यार्थियों को रोजगार नहीं मिल रहा। इन पाठ्यक्रमों में बदलाव समय की मांग है। राज्य में प्रति वर्ष 40 हजार विद्यार्थी डिप्लोमा प्राप्त करते है लेकिन इनमे से 20 फीसदी को भी रोजगार नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम में बदलाव लाने के लिए उद्यमियों के साथ संवाद कर आवश्यक कुशल मानवसंसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी। आने वाले दिनों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में व्यापक बदलाव लाए जाएंगे। इससे बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होंगे तथा औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से ऐसे प्रयास किए जाएंगे।बैठक में उपस्थित विधान परिषद सदस्यों ने दलगत राजनीति से उपर उठकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत किया।
बैठक में विधान परिषद सदस्य पुट्टण्णा, मरीतिब्बेगौड़ा, वाईवी नारायण स्वामी, चिदानंद गौड़ा, भोजे गौड़ा, अरुण शाहपुर, सुशील नमोशी, ए देवगौड़ा उपस्थित थे।

कांग्रेस ग्राम पंचायत चुनाव के लिए तैयार: शिवकुमार

बेंगलूरु. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए तैयार है। कांग्रेस केवल अपने सिद्धांतों पर काम करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम पंचायतों और पालिका के चुनाव कराने के लिए कतई तैयार नहीं थी।
कांग्रेस ने उच्च न्यायालय में याचिकाओं को दाखिल करने पर उच्च न्यायालय ने ग्राम पंचायत और पालिका के चुनाव कराने का आदेश दिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेेवाला शनिवार को बेंगलूरु आएंगे। वह पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं से चुनाव से संबंधित बैठक में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।
शिवकुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत के चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते हैं इसके बावजूद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस चुनाव को लेकर आवश्यक संदेश भेजा है।डीजे हल्ली उपद्रव के मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद एआर जाकिर की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है।

Home / Bangalore / डिप्लोमा पाठ्यक्रम अप्रासंगिक : अश्वथनारायण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.