scriptसत्संगति से मिटते हैं मन के रोग | Diseases of the mind from the sensation | Patrika News
बैंगलोर

सत्संगति से मिटते हैं मन के रोग

विद्वत कुल में जन्म लेने वाला शिशु अगर कुसंगति में पड़ जाए तो चोर डाकू, जुआरी, शराबी बन जाता है।

बैंगलोरNov 18, 2018 / 06:18 pm

Ram Naresh Gautam

jainism

सत्संगति से मिटते हैं मन के रोग

बेंगलूरु. बसवनगुड़ी स्थित विमलनाथ जैन मंदिर में साध्वी प्रियरंजनाश्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्म के साथ विद्वता, वीरता अथवा कोई भी योग्यता लेकर नहीं आता है।

वह आगे जाकर जो कुछ भी बनता है वह केवल संगति से ही बनता है। विद्वत कुल में जन्म लेने वाला शिशु अगर कुसंगति में पड़ जाए तो चोर डाकू, जुआरी, शराबी बन जाता है।
वहीं हीन कुल में जन्म लेने वाला बालक सुसंगति पाकर महान विद्वान और साधु बनकर संसार में लोगों का श्रद्धा पात्र बनता है। उन्होंने कहा कि सत्संगति बुद्धि की जड़ता को नष्ट करती है, वाणी को सत्य से सींचती है।
मान बढ़ाती है। चित्त को प्रसन्नता देती है। संसार में यश फैलाती है। सज्जन पुरुषों के समागम से पहला और सर्वोत्तम लाभ ये है कि वे शत्रु और मित्र दोनों से समान व्यवहार करते हैं।
वे सदा दूसरों का हित ही करते हैं। कभी भी किसी को हानि नहीं पहुंचाते हैं,चाहे वह उनका कट्टर दुश्मन ही क्यों न हो हानि नहीं पहुंचाते हैं।

Home / Bangalore / सत्संगति से मिटते हैं मन के रोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो