scriptसब्जी बाजार प्रवेश द्वार पर किटाणुनाशक टनल स्थापित | Disinfectant tunnel installed at vegetable market entrance | Patrika News
बैंगलोर

सब्जी बाजार प्रवेश द्वार पर किटाणुनाशक टनल स्थापित

हाथ ऊपर उठा लोग टनल से गुजरते हैं। टनल की छत पर लगा सैनेटाइजर खुद ब खुद कीटाणुनाशक का छिड़काव करता है।

बैंगलोरApr 06, 2020 / 09:01 am

Nikhil Kumar

disinfection_tunnel.jpg

मैसूरु. दशहरा प्रदर्शनी मैदान स्थित सब्जी बाजार पहुंचने वाले लोगों व विक्रेताओं को कोरोना वायरस (Novel Coorna Virus) से बचाए रखने के लिए बाजार के प्रवेश द्वार पर एक किटाणुनाशक टनल (Disinfectant tunnel) स्थापित किया गया है।

हर रोज हजारों लोग बाजार पहुचंते हैं। ऐसे में सभी को सैनेटाइज करना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही थी। इस समस्या से निपटने के लिए रमेश किक्केरी की अगुवाई में डॉ. नागराज, डॉ. प्रवीण और हनुमंतराजू की टीम ने इसे स्थापित किया है।

सैनेटाइजर मशीन (Sanitizer Machine) में सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium hypochlorite – ब्लीचिंग पाउडर) का इस्तमाल होता है। हाथ ऊपर उठा लोग टनल से गुजरते हैं। टनल की छत पर लगा सैनेटाइजर खुद ब खुद कीटाणुनाशक का छिड़काव करता है।

मैसूरु शहर निगम (एमसीसी) के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. जी. नागराजू ने सोडियम हाइपोक्लोराइट को सुरक्षित बताया है। उन्होंने कहा कि स्वीमिंग पूल में भी इसका इस्तमाल होता है। त्वचा पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है। टनल 2.5 मीटर लंबा व चार फीट चौड़ा है। आठ से दस सेकेंड में इसे पार किया जा सकता है। टनल के लिए एक हजार लीटर क्षमता के दो पानी टैंकों का इस्तमाल किया जा रहा है। पानी बचाने के लिए स्प्रेयर का इस्तमाल कर रहे हैं। शनिवार को कुल 400 लीटर पानी खर्च हुआ। सुबह पांच से 10 बजे व शाम 6.30 बजे से रात 11.30 बजे तक मशीन चालू रहेगी।

इसी तर्ज पर ललिता महल ग्राउंड में भी टनल बनाए जाएंगे। जबकि के. आर. अस्पताल व जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर भी टनल स्थापित करने की योजना है।

डॉ. नागराजू ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एमसीसी शहर में जगह-जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो