बैंगलोर

अव्यवस्थित विकास कार्यों से चरमराई यातायात व्यवस्था

अव्यवस्थित विकास कार्यों से चरमराई यातायात व्यवस्थाबेंगलूरु डेयरी सर्कल पर यातायात जाम से वाहन सवार परेशान

बैंगलोरDec 08, 2019 / 12:57 am

Anis Hameed

अव्यवस्थित विकास कार्यों से चरमराई यातायात व्यवस्थाफोटो-ट्रैफिक जाम

बेंगलूरु. सडक़ों और इनके आसपास अव्यवस्थित रूप से शुरू विकास कार्य शहर की यातायात व्यवस्था के लिए परेशानी बने हुए हैं। बन्नेरघट्टा रोड और होसूर रोड को जोडऩे वाले शहर के डेयरी सर्कल पर यातायात जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। विभन्न क्षेत्रों में टेंडर श्यूर, मेट्रो रेल की अधोसंरचना से जुड़े कार्र्य, टेलीकॉम कंपनियों के केबल बिछाने आदि से सडक़ों पर वाहनों का चलना दुश्वार है। कॉटनपेट मेन रोड पर टेंडर श्यूर के निर्माण, मैसूरु रोड समेत कई जगहों पर वाइट टापिंग और अन्य कार्य चल रहे हैं, इनके मद्देनजर संबंधित विभागों में समन्वय की कमी के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ी है। निर्माण कार्य शुरू होते वक्त निर्धारित समय तय किया जाता है, लेकिन समयबद्धता से कोई काम पूरा नहीं होता। होसूर मेन रोड पर वाइट टापिंग से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। यहां डेयरी सर्कल से मडिवाला चेकपोस्ट तक १.२ किलोमीटर में काम शुरू किया गया है। पहले से ही इस सडक़ पर अधिक यातायात जाम रहता था। अब वाइट टापिंग समस्या और विकराल हुई है। वाहन सवारों को चंद मीटर की दूरी तय करने में घंटों जाया करने पड़ते हैं। विल्सन गार्डन से होसूर रोड, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सर्जापुर रोड, मडिवाला, सेंट जॉन्स रोड और कोरमंगला के चारों तरफ यातायात जाम की स्थिति रहती है। लालबाग की ओर से आने वाले वाहनों को डेयरी सर्कल फ्लाई ओवर उतरते समय उसी सडक़ पर दाईं तरफ मुडऩे का विकल्प दिया गया है। होसूर, मडिवाला, सर्जापुर से मेजेस्टिक, शांति नगर, विल्सन गार्डन की ओर आने वाले वाहनों को मडिवाला चेक पोस्ट सिग्नल से सीधे आडुगोडी मेन रोड होकर भेजा जा रहा है। एक ही मार्ग पर वाहनों के अत्याधिक दबाव से यातायात पुलिस भी असहाय नजर आती है। फोरम माल सिग्नल से कोरमंगला पुलिस थाना और आडुगोडी से कोरमंगला आठवें ब्लॉक के कार्पोरेशन बैंक तक जबरदस्त जाम की स्थिति रहती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.