script

जिलाधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

locationबैंगलोरPublished: Aug 06, 2020 03:17:26 pm

सेंटर में 100 बिस्तर की व्यवस्था

corona_new1.jpg

कोटा में 56 ने दम तोड़ा

मंड्या. श्रीरंगपट्टण तहसील के गणगौर गांव स्थित मोरारजी देसाई स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर का जिलाधिकारी एम.वी. वेंकटेश ने जायजा लिया। स्कूल में 100 बिस्तर की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने पांडवपुरा तहसील के केरतनूर गांव में स्थित मोरारजी देसाई स्कूल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए पांडवपुरा जाकर स्कूल भवन का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के साथ तहसीलदार एम वी रूपा , स्वास्थ्य अधिकारी मच्चेगौडा सहित अन्य मौजूद थे।

मंत्री ने किया रोड के लिए भूमि पूजन
मंड्या. जिला प्रभारी व बागवानी मंत्री नारायण गौडा ने बुधवार को केआरपेट तहसील के मदगेरे, बेवणहल्ली , उदयमलेहोसुर, गदेहोसुर, होनेहल्ली, नायणहल्ली गांव में नालियों व रोड के लिए भूमि पूजन किया।
मंत्री ने कहा कि इन गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए और रोड निर्माण करवाने के लिए ग्रामीण लम्बे समय से मांग कर रहे थे।
करीब छह माह के भीतर सभी गांवों में पक्की नालियां व रोड का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों ने मंत्री का सम्मान किया। मंत्री के साथ तहसीलदार शिवमूर्ति व तहसील पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो