scriptडीके शिवकुमार की हिरासत अवधि बढ़ी, 17 तक रहेंगे ईडी की हिरासत में | dk sivkumar custody extended | Patrika News

डीके शिवकुमार की हिरासत अवधि बढ़ी, 17 तक रहेंगे ईडी की हिरासत में

locationबैंगलोरPublished: Sep 13, 2019 06:17:09 pm

Submitted by:

Rajeev Mishra

ED ने कहा यह money laundring का एक क्लासिक मामला, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा medical report दबा रही है ईडी

डीके शिवकुमार की हिरासत अवधि बढ़ी, 17 तक रहेंगे ईडी की हिरासत में

डीके शिवकुमार की हिरासत अवधि बढ़ी, 17 तक रहेंगे ईडी की हिरासत में

बेंगलूरु. दिल्ली की एक विशेष अदालत से धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की हिरासत अवधि 17 सितम्बर तक बढ़ा दी। डीके शिवकुमार अब और चार दिनों तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहेंगे। अदालत ने हिरासत के दौरान डीके शिवकुमार के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल का भी निर्देश दिया है।
उधर, डीके शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से दायर जमानत याचिका पर अदालत ने ईडी से सोमवार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। इससे पहले हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी दलील में कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का एक क्लासिक मामला है। हिरासत के दौरान चार लोगों के बयान दर्ज किए गए। जब डीके शिवकुमार से उन बयानों के संदर्भ में पूछताछ की गई तो उन्होंने टालमटोल किया। वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। बयानों के आधार पर उनके तीन बैंक खातों में 200 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है जबकि 20 से अधिक बैंकों का विवरण सामने आया है। परिवार और सगे-संबंधियों के जरिए इन खातों में 5 बड़ी जमाएं हुई हैं जिनके कारणों को ठीक से नहीं बताया गया है। आरोपी के परिवार के सदस्यों से बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली है। जमा दस्तावेजों से यह पता चलता है कि 200 करोड़ से 800 करोड़ रुपए की लॉन्ड्रिंग की गई। एजेंसी का मानना है कि जांच के दौरान और भी संपत्तियों के बारे में पता चलेगा।
हालांकि, जज ने पूछा कि आपको लगता है कि वह पांच दिनों में जवाब दे देंगे। अगर उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है तो अब क्या जवाब दे देंगे? इसपर ईडी ने कहा कि अन्य बयानों के साथ डीके शिवकुमार के बयान की पुष्टि जरूरी है। इसपर जज ने पूछा कि क्या उनपर कोई अपराध दर्ज हुआ है? ईडी ने कहा कि जांच अभी चल रही है अभियोजन बाद में होगा। यह मनी लॉन्ड्रिंग का एक क्लासिक मामला है। जज ने कहा कि वे दूसरी बार इस मामले को सुन रहे हैं।
इसके बाद डीके शिवकुमार की ओर से पेश हुए जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गिरफ्तारी 3 सितम्बर को हुई थी और 9 दिन की हिरासत अवधि भी खत्म हो चुकी है। हर रोज 10 घंटे यानी 100 घंटे पूछताछ हुई है। हुआ। एक दिन छोड़कर हर रोज उनसे पूछताछ हुई है। डीके शिवकुमार एक दिन पहले अस्पताल में थे और उनका ब्लड प्रे्रशर काफी ज्यादा था। ईडी उनके चिकित्सकीय रिपोर्ट को दबा रही है। तीन दिन की पूछताछ के बाद 10 दिन उन्हें हिरासत में रखा गया और अभी तक कुल 130 घंटे से ज्यादा पूछताछ हो चुकी है। उन्हें गहन चिकित्सकीय निगरानी में होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो