बैंगलोर

अपनी शक्ति को मत छिपाओ

मैसूरु के सेठिया भवन में समकित मुनि के प्रवचन

बैंगलोरJul 16, 2018 / 09:02 pm

Rajendra Vyas

अपनी शक्ति को मत छिपाओ

मैसूरु. कबीर मार्ग स्थित सेठिया भवन में डॉ समकित मुनि ने शनिवार को प्रवचन में कहा कि परमात्मा का मार्ग जबरदस्ती का नहीं है। परमात्मा तो कहते हैं कि जिस सत्कर्म को तुम कर सकते हो, उतना करो लेकिन अपनी शक्ति को मत छुपाओ।
उन्होंने कहा कि जितनी ताकत है उतना करो। पैर में चलने की क्षमता है और नहीं चलते हैं तो समय आने पर पैर से चलना ही मुश्किल हो जाता है।
मुनि ने कहा कि ताकत मिली है तो उपयोग करो। इससे ताकत बढ़ती है। हमारे भीतर एक सामायिक करने की क्षमता है तो जरूर करें। एक नवकारसी तप की क्षमता है तो जरूर करें, लेकिन क्षमता होने पर भी यदि हम नहीं करते हैं तो हम परमात्मा के अपराधी बन जाते हैं।
मुनि ने कहा कि जितना हमारा सामथ्र्य है, उतना तो हमें करना ही है लेकिन हर कार्य प्रसन्न मन से आनंदपूर्वक करें। प्रारम्भ में सम्पतराज बाघमार ने स्वागत गीतिका प्रस्तुत किया।
संघ मंत्री सुशील नंदावत ने भी विचार रखे। संचालन स्थानकवासी जैन धार्मिक शिक्षण संघ के अध्यक्ष बुधमल बाघमार ने किया। मुनिवृंद प्रात: लक्ष्मीपुरम से विहार कर कबीररोड स्थित सेठिया भवन पहुंचे।
रास्ते में महावीर खाबिया, मनोहर सांखला, सुनील पटवा, महावीर धोका, राहुल गांधी, दिनेश पटवा, जसवंत गांधी, सूरज गांधी, दीपक मकान आदि सदस्यों ने सेवाएं दीं।
डामरीकरण की मांग पर प्रदर्शन
मण्ड्या. श्रीरंगपट्णा तहसील क्षेत्र के महादेवपुर से मेलापुर गांव तक डामरीकरण नहीं करने पर आसपास के ग्रामीणों ने शनिवार को करीब एक घंटे प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 किमी सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से वाहन चलना मुश्किल हो रहा है। गोपाल ने बताया कि डामरीकरण के लिए पंचायत अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन में श्रीकंठय्या, तमण्णा, लिगेगौड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रदर्शन के चलते जाम के हालात बन गए।

Hindi News / Bangalore / अपनी शक्ति को मत छिपाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.