scriptजीवन में किसी से बहस नहीं करना-प्रवीण ऋषि | Don't argue with anyone in life - Praveen Rishi | Patrika News

जीवन में किसी से बहस नहीं करना-प्रवीण ऋषि

locationबैंगलोरPublished: Nov 12, 2019 04:49:58 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

उपाध्याय का बुधवार को अलसूर के लिए होगा विहार

जीवन में किसी से बहस नहीं करना-प्रवीण ऋषि

जीवन में किसी से बहस नहीं करना-प्रवीण ऋषि

बेंगलूरु. गणेशबाग में चातुर्मास सफल बनाने में महत्वपूर्ण दायित्व निभाने वाले पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार एवं सम्मान करने के लिए कृतज्ञता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपाध्याय प्रवर प्रवीणऋषि ने कहा कि चातुर्मास काल में धर्म आराधना का लाभ लिया उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। जीवन में एक सूत्र को अपनाइए कि जीवन में किसी से बहस नहीं करना। देव-गुरु-धर्म एवं मां बाप की आज्ञा को सर्वोपरि मानना चाहिए। इनसे कभी बहस नहीं करना चाहिए। यदि आप इनकी आज्ञा नहीं मानते हैं तो स्वयं को कृपा से वंचित करते हो। इस आस्था और अनुभूति को जीवन में धारण करना चाहिए। उसके बाद जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आना निश्चित है। चातुर्मास समिति, युवा समिति, महिला समिति एवं समस्त कार्यकतार्ओं के प्रति उपाध्याय ने कृतज्ञता व्यक्त की।
गुरु आनंद चातुर्मास महिला समिति की ओर से गीत प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात रसीला मरलेचा, पंकज कटारिया, रेणु रांका, बालचंद पोखरना, करिश्मा बाबेल, शांता धोका, सपना ललवानी चेन्नई, अनिता धोका, रिद्धि चेलावत, मनोहरलाल रांका, अमिता भंडारी, सुधीर सिंघवी, रोशन कांकरिया, किशोर दलाल, शांतिलाल डूंगरवाल, विमला बाफना, स्नेहा कटारिया, लालचंद माण्डोत, कांता चोरडिया ने अपने कृतज्ञता भाव व्यक्त किए। साथ ही समिति के पदाधिकारियों में राजेश मूथा, अशोक रांका, सुनील गादिया ने भी गुरु के प्रति एवं समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति अपने कृतज्ञता प्रकट की। संपूर्ण चातुर्मास काल में सेवा देने वाले वैयावच्च समिति, गोचरी समिति, भोजन समिति, आवास समिति, पांडाल समिति, 13 युवा मंडलों, 16 महिला मंडलों का स्वागत अभिनंदन किया गया। योगा टीचर रामजी एवं जैन कान्फ्रेंस युवा शाखा का अभिनंदन किया गया। अर्हम विज्जा फाउंडेशन की ओर सामायिक साधना एवं संथारा के प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया। अष्टमंगल, पुरसाकार, गर्भ संस्कार आदि के नये प्रशिक्षकों को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

चातुर्मास कार्यक्रमों की योजना एवं क्रियान्वयन गुरु आनंद चातुर्मास समिति के तत्वावधान में समिति के राजेश मूथा, अशोक रांका, सुनील गादिया, रमेश बोरा, ज्ञानचंद लोढ़ा, युवा समिति एवं महिला समिति के निर्देशन में सम्पन्न हुए। साथ ही आनंदतीर्थ महिला परिषद, अर्हम विज्जा, अर्हम पुरुषाकर, उड़ान टीम, अष्टमंगल टीम, आदि संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से चातुर्मास को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चातुर्मास समिति के महामंत्री ज्ञानचंदजी लोढा ने इस चातुर्मास काल में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं, समितियों, उपसमितियों, जैन कान्फ्रेंस युवा शाखा, चातुर्मास समिति महिला शाखा, जैन कान्फ्रेंस महिला शाखा, संरक्षक, सहयोगी, मुख्य सहयोगी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। चातुर्मास समिति के संरक्षक किशनलाल कोठारी, बाबूलाल रांका, रायचंद छाजेड़, श्रेणिकराज चोरडिय़ा, शांतिलाल डूंगरवाल के प्रति चातुर्मास समिति ने अपना आभार प्रकट किया। इस वर्षावास में मंच संचालन का दायित्व निभाने वाले मनोहरलाल डूंगरवाल का भी सम्मान किया गया। उपाध्याय का विहार बुधवार सुबह 6:45 बजे अलसूर के लिए होगा। उससे पूर्व 6:15 बजे से भक्तामर जाप होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो