सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब राज वानिगोता के नाम रहा। फाइनल मैच दोशी टाइगर और वानिगोता रॉयल के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए दोशी टाइगर ने 12 ओवर में100 रन बनाए। जवाब में वानिगोता रॉयल 76 रन ही बना पाई। वानिगोता कप पर दोशी टाइगर का कब्जा रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दोशी टाइगर के संदीप सेठ को मिला। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब राज नरेश वानिगोता के नाम रहा।
भीनमाल जैन संघ के चेयरमैन रमेश हरण, उपाध्यक्ष उदयन वानिगोता, राजेश सालेचा, भरत संघवी, महेंद्र सेठ, शोकल हरण, संजय भंडारी, संजय वर्धन, कान्तिलाल, नेमीचंद, सुरेश, हीरालाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री वितरित
बेंगलूरु. स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट द्वारा भगवान राम के प्राकट्य दिवस पर रविवार को जे.पी. नगर स्थित गरीब बस्ती में जरूरतमन्द परिवारों के बीच कपड़े बांटे गए। स्वास्तिक सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश मित्तल ने बताया कि इस पुण्य कार्य में करीब 3500 लोगों को जरूरत का सामान, कपड़े दिए गए।
इस अवसर पर स्वास्तिक सेवा संघ के अध्यक्ष भगवत अग्रवाल, सचिव सोमू सुंदरम बालन, गौरव जिंदल, गजेंद्र अग्रवाल, हितेश मित्तल, बिमल सरावगी, शैलेन्द्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश पोद्दार, अजय खेमका, संजीव अग्रवाल, राजेश गोयल, प्रीति मित्तल एवं जागृति गिरिया मित्तल, शुभलक्ष्मी बालन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सेवा कार्य का लाभ लिया। इस मौके पर विधायक रामलिंगा रेड्डी भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। विधायक ने इस नेक कार्य के लिए सराहना की।
सतीश मित्तल ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। तिथि त्यौहार पंचांग का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर स्वास्तिक सेवा संघ के अध्यक्ष भगवत अग्रवाल, सचिव सोमू सुंदरम बालन, गौरव जिंदल, गजेंद्र अग्रवाल, हितेश मित्तल, बिमल सरावगी, शैलेन्द्र मित्तल, विनोद अग्रवाल, प्रकाश पोद्दार, अजय खेमका, संजीव अग्रवाल, राजेश गोयल, प्रीति मित्तल एवं जागृति गिरिया मित्तल, शुभलक्ष्मी बालन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर सेवा कार्य का लाभ लिया। इस मौके पर विधायक रामलिंगा रेड्डी भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। विधायक ने इस नेक कार्य के लिए सराहना की।
सतीश मित्तल ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट किया। तिथि त्यौहार पंचांग का विमोचन किया गया।