बैंगलोरPublished: Jun 26, 2023 08:42:34 pm
Nikhil Kumar
- पुलिस की सख्ती के बावजूद मामलों में नहीं आ रही कमी
- आइटी सिटी में ड्रग्स की समस्या गंभीर
निखिल कुमार
कभी Garden City और Pensioners Paradise के नाम से मशहूर Bengaluru शहर में नशीले पदार्थों (Drugs) का व्यापार बढ़ता ही जा रहा है। अवैध बाजार फल-फूल रहा है और पिछले कुछ वर्षों से नशीली दवाओं का भंडाफोड़ आम हो गया है। जहां 2018 में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत 286 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में 4,027 मामले दर्ज किए गए।