बागवानी विभाग के सचिव राजेन्द्र कुमार कटारिया ने कहा कि फलों के आगमन के आधार पर हम मई के दूसरे सप्ताह के बाद जिला स्तरीय मेला शुरू करेंगे। बेंगलूरु में जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक लालबाग और कब्बन पार्क दोनों जगहों पर इसका आयोजन किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर मामले बढ़ते हैं और प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो योजना बदल जाएगी।
मेले को लेकर किसान बेहद खुश कटारिया ने कहा कि आमों का मुख्य मेला लालबाग में लगाया जाएगा जबकि कब्बन पार्क में मेला सीमित रहेगा। मेले के आयोजन को लेकर किसान बेहद खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि दो साल के अंतराल के बाद वे अपना फल उपभोक्ताओं को सीधे बेंच पाएंगे। कटारिया ने कहा कि हम कोप्पल जिला व दक्षिणी कर्नाटक सहित गैर आम उत्पादक क्षेत्रों में भी आम मेले का आयोजन करेंगे।
कर्नाटक राज्य मेला विकास व विपणन निगम के प्रबंध निदेशक सीजी नागराज ने कहा कि निश्चित ही किसानों को मेले का फायदा होगा लेकिन दो साल से मेले का आयोजन नहीं होने के कारण हमने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए दिल्ली सहित अन्य शहरों को राज्य के आमों की बिक्री की। हमने यह सुनिश्चित किया कि आम मेला आयोजित नहीं होने के कारण किसानों को ज्यादा नुकसान नहीं हो।