नहीं हटाया दशहरा का कचरा,बाजारों में कचरे के ढेर
बैंगलोरPublished: Oct 13, 2022 08:48:01 am
कैसे हो व्यापार, समस्याएं अपार
व्यापारियों ने बयां की व्यथा


नहीं हटाया दशहरा का कचरा,बाजारों में कचरे के ढेर
बेंगलूरु. बीबीएमपी की अनदेखी के चलते शहर के कई बाजारों में दशहरा का कचरा तक नहीं उठाया जा सका है। इसके चलते बाजारों में कचरे के ढेर लगे हैं। व्यापारियों की मानें तो बीबीएमपी अनदेखी का आलम ये है कि बाजारों में नालियों की सफाई नहीं होने से नालियोंं का गंदा पानी सडक़ों पर बहता है। इसके चलते लोगों का सडक़ों पर पैदल चलना दूभर हो जाता है। पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हैं।