scriptई-केवाईसी एक क्रांतिकारी कदम | E-KYC is a revolutionary step | Patrika News

ई-केवाईसी एक क्रांतिकारी कदम

locationबैंगलोरPublished: Apr 23, 2019 09:00:00 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी के आने से ऑनलाइन भुगतान में क्रांतिकारी परिवर्तन

E-KYC

ई-केवाईसी एक क्रांतिकारी कदम

डिजिटल इंफ्रास्ट्रचर से अर्थव्यवस्था में आएगी उछाल : नंदन निलेकणी

बेंगलूरु. इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन निलेकणी ने कहा कि भारतीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्था को नया जीवन देगा। यहां सोमवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सदस्यों को संबोधित करते हुए निलेकणी ने कहा कि आधार कार्ड आधारित ई-केवाईसी के आने से ऑनलाइन भुगतान में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।

निलेकणी ने कहा कि डिजिटल डाटा आर्किटेक्चर तैयार हो जाने के बाद कारोबार फिर से तेजी के साथ चल पड़ेगा। एक बार निर्णय करने का आधार डाटा बन जाए तो बड़ा बदलाव आएगा। पूरे विश्व में सरकार और जनता के बीच डाटा केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। यह सशक्तिकरण का माध्यम बन रहा है।

ई-केवाईसी एक क्रांतिकारी कदम है, जिससे जीवन सरल होगा। निलेकणी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से करदाताओं का दायरा बढ़ा है। जीएसटीएन तकनीकी आधारित संघीय व्यवस्था के लिए एक शानदार उदाहरण है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो