scriptरंग बिरंगे दीयों से यहां मनेगी ईको फ्रेंडली दिवाली | Eco friendly Diwali will be celebrated with colorful lamps | Patrika News

रंग बिरंगे दीयों से यहां मनेगी ईको फ्रेंडली दिवाली

locationबैंगलोरPublished: Oct 26, 2019 01:08:31 am

Submitted by:

Priyadarshan Sharma

परंपरागत दीयों के अतिरिक्त बाजार में कई प्रकार के डिजाइनदार दीये

रंग बिरंगे दीयों से यहां मनेगी ईको फ्रेंडली दिवाली

eco friendly diwali

बेंगलूरु. प्रकाश पर्व की रौनक दीयों के साथ है। परंपरागत दीयों के अतिरिक्त बाजार में कई प्रकार के डिजाइनदार दीये भी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। जहां परपंरागत दीये की कीमत दो रूपए प्रति दीये की दर से शुरू है वहीं डिजाइनदार दीयों की कीमत पांच सौ रुपए तक है। दीया विक्रेताओं का कहना है कि दीपावली पर दीये की मांग अच्छी है। हालंाकि विद्युत झालरों और कई प्रकार के बड़ी कंपनियों द्वारा दीया बनाने और बेचने का व्यवसाय करने से कुम्हारों के परंपरागत व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। इसके बावजूद ज्यादातर लोग आज भी सडक़ किनारे फुटकर दुकानों से ही दीया खरीदना पसंद करते हैं।
छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाने वाला रुप चतुर्दशी शनिवार को होगा। रूप चतुर्दशी पर यम पूजा की जाएगी। वहीं बंगाली विधि विधान से होने वाली पूजा में कई जगहों पर काली पूजा का महोत्सव शुरू होगा। इसके अतिरिक्त देवस्थानों और नदियों के किनारे दीप दान भी किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो