scriptशिक्षा मंत्री से की उन्हीं के विभाग की शिकायत | education minister gets complain against his own department | Patrika News

शिक्षा मंत्री से की उन्हीं के विभाग की शिकायत

locationबैंगलोरPublished: Aug 01, 2020 12:33:19 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कहा, आरटीइ के तहत एक बच्चे पर वार्षिक व्यय का विवरण नहीं दे रहा विभाग

शिक्षा मंत्री से की उन्हीं के विभाग की शिकायत

शिक्षा मंत्री से की उन्हीं के विभाग की शिकायत

– बजटीय प्रावधानों के अनुसार शुल्क में संशोधन तक नहीं

बेंगलूरु. एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल्स इन कर्नाटक (केएएमएस) ने प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस. सुरेश कुमार से उन्हीं के विभाग के खिलाफ शिकायत की है।

केएएमएस के महासचिव डी. शशिकुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें शिकायत पत्र सांैपा। पत्र में कहा गया है कि बार-बार अपील के बावजूद विभाग ने गैर अनुदानित निजी स्कूलों के लिए शिक्षा के अधिकार के तहत एक बच्चे पर वार्षिक व्यय का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है। जबकि इसी आधार सरकार गैर अनुदानित निजी स्कूलों को आरटीइ प्रतिपूर्ति शुल्क का भुगतान करती है। बजटीय प्रावधानों के अनुसार शुल्क में संशोधन तक नहीं हुआ है।

शशिकुमार ने मांग की है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए लंबित प्रतिपूर्ति शुल्क का भुगतान संशोधित प्रति विद्यार्थी खर्च के अनुसार हो। शशिकुमार ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप भी लगाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो