scriptपशुपालन मंत्री को चुनाव आयोग का बड़ा झटका | Election Commission's big blow to the Animal Husbandry Minister | Patrika News

पशुपालन मंत्री को चुनाव आयोग का बड़ा झटका

locationबैंगलोरPublished: Apr 15, 2018 08:10:04 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

हासन जिला उपायुक्त पर लगाए थे निराधार आरोप

election commission
हासन. पशुपालन मंत्री ए. मंजु को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है। हासन की उपायुक्त और जिला चुनाव अधिकारी रोहिणी सिंधूरी के खिलाफ मंजु की शिकायत को मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने आधारहीन करार दिया है। मंजु ने चुनाव आयोग में रोहिणी के खिलाफ छह पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने रोहिणी पर मंजु को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया था। मंजु ने आयोग से मांग की थी कि निष्पक्ष चुनाव के लिए रोहिणी को हासन से स्थानांतरित किया जाए।
मंजु की शिकायत पर आयोग ने मैसूरु मंडलीय आयुक्त को आरोपों की जांच का निर्देश दिया जिसकी रिपोर्ट आने पर आरोप आधारहीन पाए गए। रोहिणी ने मंजु खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराई है जिस पर मंजु ने चुनाव आयोग से कहा था कि रोहिणी ने बिना कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की है। मंजु का कहना है कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।
मंजु और रोहिणी के बीच पिछले कुछ महीनों से लगातार तकरार चल रही है। मंजु ने पिछले कुछ महीनों के दौरान रोहिणी का हासन से स्थानांतरण कराने के कई प्रयास किए लेकिन उन्हें हर मोर्चे पर निराशा हाथ लगी। माना जाता है कि श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक तैयारियों के दौरान मंजु चाहते थे कि उनके किसी निकटस्थ को विभिन्न कार्यों का ठेका मिले जिसे रोहिणी ने खारिज कर दिया था। उसी के बाद से दोनों के बीच लगातार तकरार चल रही है।
————

17 हजार पोस्टर हटाए
बेंगलूरु. चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए राज्य में 1156 निगरानी दस्ते, 1255 स्थैतिक निगरानी दल तथा आदर्श चुनाव संहिता दल सक्रिय है। इन दलों ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 12,537 दीवार लेखन,17,693 पोस्टर तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे 7111 बैनर हटाने के साथ सार्वजनिक स्थानों को विरूपित करने के 6 मामले दर्ज किए हैं। निजी इमारतों की दीवारों पर लिखी 6,866 राजनीतिक घोषणाएं 7,949 पोस्टर, 2,543 बैनर हटाए गए हैं। स्टेशनरी सर्विलेंस स्क्वॉड ने 8,95,77,950 रुपए नकद, 6 लाख रुपए मूल्य का 200 ग्राम सोना, 20 लाख 81 हजार रुपए के 1500 टी शर्ट, 1500 ट्रैक पैंट के साथ इस दल ने अभी तक 20 करोड़, 81 लाख 45 हजार 420 रुपए नकद तथा 1 करोड़ 76 लाख 8 0 हजार रुपए का 7 किलो 503 ग्राम सोना 11 लाख 47 हजार रुपए मूल्य की चांदी तथा 1 करोड़ 35 लाख 87 हजार 772 रुपए मूल्य की अन्य सामग्री बरामद की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो