scriptहाथी की संदिग्ध हालत में मौत | Elephant dies in suspicious condition | Patrika News

हाथी की संदिग्ध हालत में मौत

locationबैंगलोरPublished: Dec 10, 2019 05:38:30 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

मौके पर मिले बिजली के तार

हाथी की संदिग्ध हालत में मौत

हाथी की संदिग्ध हालत में मौत

मंड्या. मलवल्ली तहसील में मंगलवार को एक जंगली हाथी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डी. हलसहल्ली गांव निवासी शिवाअम्मा ने धान के खेत में जंगली नर हाथी को मृत अवस्था में देखा। उसने खेत में काम करने आए किसानों को यह जानकारी दी। इस पर किसानों ने वन विभाग को सूचना दी।
वनविभाग अधिकारी राजू ने बताया कि मौका मुआयना करने पर पता चला है कि मृत हाथी से कुछ दूरी पर बिजली के तार पड़े थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद हाथी की मौत करंट लगने से हुई होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणाों का पता चलेगा।
जंगली हाथी की मौत की सूचना मिलने पर हलगुर ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हाथी की मौत का पता चलने पर खेत में बड़ी संख्या में लोगों जमावड़ा लग गया। मलवल्ली तहसील के बशवणहल्ली गांव निवासी सिध्देगौड़ा को ४ दिसम्बर को खेत में बैलों को चराते समय गन्ना के खेत से निकल कर आए जंगली हाथी ने घायल कर दिया था। किसानों का कहना है कि मलवल्ली तहसील के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र होने कारण हाथियों का आना जाना रहता है।
हाथी की संदिग्ध हालत में मौत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो