scriptदस्त से हथिनी की मौत | elephant dies of diarrhea | Patrika News

दस्त से हथिनी की मौत

locationबैंगलोरPublished: Apr 03, 2020 10:59:24 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

लेकिन गुरुवार को दस्त व पेट दर्द से वह बेहाल हो गई। दवा का असर नहीं हुआ। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

bannerghatta_national_park.jpg

बेंगलूरु. बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान में शुक्रवार सुबह ४:१७ बजे हथिनी सरस्वती की मौत हो गई। उसे गत कुछ दिनों से दस्त की शिकायत थी। दवा से ठीक हो गई थी। लेकिन गुरुवार को दस्त व पेट दर्द से वह बेहाल हो गई। दवा का असर नहीं हुआ। तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। रागीहल्ली गांव के बाहरी क्षेत्र में वह तीन मार्च को भटकती मिली थी। बीएनपी के दल उसे बचा बीएनपी लाया था। तब से बीएनपी ही उसका घर था। स्नेहलता व दिनेश कुमार सिंघी ने सरस्वती को आठ मार्च को गोद लिया था।

200 बिस्तर के साथ रामय्या तैयार
बेंगलूरु. रामय्या मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल २०० बिस्तरों के साथ कोविड-१९ मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। गोकुल एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष एम. आर. जयराम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बी. एस. येडियूरप्पा से मुलाकात कर चिकित्सा सुविधाओं व तैयारियों से अवगत कराया। रामय्या मेमोरियल अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नरेश शेट्टी ने कहा कि निजी अस्पताल संघ हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने सरकार से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, एन-९५ मास्क, रैपिड टेस्ट किट व अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने की अपील की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो