scriptहाथियों ने रातभर मचाया उत्पात | Elephants created ruckus overnight | Patrika News

हाथियों ने रातभर मचाया उत्पात

locationबैंगलोरPublished: Jun 20, 2021 05:26:56 pm

पटाखे फोडक़र खदेड़ा

elephant_1.jpg
मंड्या. रामनगर जिले के चन्नपट्टण निवासी किसान रूद्रप्पा के खेत में रात जंगली हाथियों ने केले व नारियल के पौधों को नुकसान पहुंचाया। जंगली हाथियों के झुंड ने रातभर खेत में भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने सिंचाई करने वाली पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
किसानों को पता चलने पर वनविभाग को सूचना देकर पटाखे फोडक़र हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। उधर, मैसूरु जिला हुणसूर तहसील में स्थित नरगोला गांव के किसान श्रीनिवास, कृष्णा के खेत में शुक्रवार को जंगली हाथियों ने केले व सुपारी पेड़ों को नुकसान पहुंचाया है।
मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार

मंड्या. चामराजनगर जिला कोलेगाला ग्रामीण थाना पुलिस ने मारपीट करने के मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार यलदूर तहसील वनूर गांव निवासी निशांत व नवीता शाम को कोलेगाला से बाइक से गांव जा रही थीं।
गांव से कुछ दूरी पर केस्तूर गांव निवासी नागेश, नटराज, महेश ने बाइक रोककर उनके साथ मारपीट की। मारपीट में निशांत के सिर व गले पर चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो