बैंगलोर

हाथियों ने रौंदी केले की फसल

मलवल्ली तहसील में रात को जंगली हाथियों ने केले की फसल नष्ट कर दी।

बैंगलोरMar 28, 2020 / 05:35 pm

Santosh kumar Pandey

हाथियों ने रौंदी केले की फसल

मंड्या. मलवल्ली तहसील में रात को जंगली हाथियों ने केले की फसल नष्ट कर दी। बैडरहल्ली निवासी सिदराजु के खेत में बशवण पहाड़ी से बीती रात आए तीन हाथियों ने केले की फसल को नष्ट कर दिया। वनविभाग टीम को सूचना देने पर पर जंगली हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा। किसानों का कहना है कि मलवल्ली तहसील में जंगली इलाका होने कारण जंगली हाथियों का आना रहता है।
रोज खुलेंगी किराना व सब्जी की दुकानें
मंड्या. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी एम.वी.वेंकटेश ने कहा कि किराना और सब्जी की दुकानें नियमित खुलेंगी। आवश्यकता के अनुरूप सामान की खरीदारी करें। उन्होंने काला बाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। काला बाजारी करते पकड़े जाने पर कारवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मरीज के साथ ज्यादा लोग अस्पताल नहीं जाएं। जिला अस्पताल के बाहर भीड़ नहीं करें।

Home / Bangalore / हाथियों ने रौंदी केले की फसल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.