हर आत्मा में परमात्मा बनने की क्षमता
आत्मा की शक्ति को जानना होगा

बेंगलूरु. सिद्धाचल स्थूलभद्र धाम में उपधान तप आराधना के अवसर पर प्रवर्तक कलापूर्ण विजय ने कहा कि आत्मा की शक्ति को जानना होगा। परमात्म पद पाने कि क्षमता हमारी आत्मा में है, परन्तु वर्तमान में मोह के वशीभूत होकर आत्मा दास बन गई है। हर आत्मा में परमात्मा बनने की क्षमता है। हमारी आत्मा पर कर्मों का परदा गिरा हुआ है। जिस दिन परदा हटेगा, आत्म तत्व की पहचान हो जाएगी।
बच्चों को संस्कार देना जरूरी
मंड्या. बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की ओर से नववर्ष पर मंगलवार शाम को विद्यालय परिसर में संस्कार शिविर आयोजित किया गया। मेलकोटे के इस्कॉन मंदिर से आए गंगाधर प्रभु ने दीप प्रज्जवलित किया। बच्चों को संस्कार देना जरूरी है। शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को कुर्सी पर बिठाकर माथे पर तिलक लगाकर एवं चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। संस्कार शिविर में नागाणा गौड़ा, वीरन्ना गौड़ा, पाडुरंगा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज