हर सूर्यास्त जीवन का एक दिन कम करता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
बैंगलोरPublished: Mar 09, 2023 06:49:52 pm
धर्मसभा का आयोजन


हर सूर्यास्त जीवन का एक दिन कम करता है-साध्वी भव्यगुणाश्री
बेंगलूरु .विमलनाथ जैन मंदिर जिनकुशल सूरी दादावाड़ी बसवनगुड़ी में विराजित साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि जब हमारा जन्म हमारी मर्जी से नहीं होता और मरण भी हमारी मर्जी से नहीं होता तो इस जन्म-मरण के बीच में होने वाली सारी व्यवस्था हमारी मर्जी से कैसे हो सकती हैं। याद रखें एक सच्चा इंसान जीवन के हर परिस्थिति में भगवान की कृपा अनुभव करता है। बाकी निभाने वाले ही तो नहीं मिलते चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े हैं। हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है..लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है इसलिये सदैव बेहतर की उम्मीद करें..